फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड करे – How to download videos from Facebook
नमस्कार दोस्तों ! www.techtipshindi.com पे आपका फिर से स्वागत है । आज के इस लेख में मैं आपको फेसबुक से विडियो डाउनलोड करना सिखाऊंगा । आप जब भी Facebook Timeline को निचे की तरफ स्क्रॉल करते है तो देखा होगा की कुछ विडियो अपने आप प्ले हो जाते है | कुछ विडियो ऐसी भी होती है जो आपको पसंद आ जाती है पर आप उसको डाउनलोड नही कर पाते , क्योंकि फेसबुक ऐसा ऑप्शन ही नही देता जिससे आप विडियो डाउनलोड कर सके । दोस्तों ! अगर आप कोई भी फेसबुक विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो ये ट्रिक अपना सकते है ।
चलिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक पे लॉगिन करे । उसके बाद आपको जो भी विडियो डाउनलोड करना है उस पर राईट क्लिक करे । अब आप को नीचे एक ऑप्शन शो कर रहा होगा “Show Video URL” अब आपको उस विडियो का यू URL दिख रहा होगा, उसे कॉपी कर ले । अब नई टैब Tab ओपन कीजिये और वहा पर URL को पेस्ट कर दीजिये । अब यूआरएल में थोड़ा चेंजेस करना होगा, जहा पर www लिखा है वहा www हटा कर m टाइप कर दीजिये और एंटर प्रेस कर दीजिये । अब आपकी विडियो प्ले हो जाएगी ।
विडियो प्ले होने के बाद, विडियो के ठीक निचे जहा वॉल्यूम और फुल स्क्रीन का बटन होता है , अब उसके ठीक बगल में एक डाउनलोड का भी बटन दिख रहा होगा । बस अब आपको उस बटन पे क्लिक करना है और आपकी विडियो download होनी स्टार्ट हो जाएगी |
अगर निचे डाउनलोड का लिंक न दिखे तो आपको विडियो पे राईट क्लिक करना है और “Save Video” पे क्लिक करना है । बस अब आपका विडियो डाउनलोड होने लगा है ।
दोस्तों ! ऑनलाइन विडियो डाउनलोड करने के लिए कुछ टूल्स भी आते है जैसे Internet Downlaod Manager, Facebook Video Downloader etc. लेकिन ये तरीका सबसे आसान है और इसमें सबसे अच्छी बाद ये है की आपको कोई सॉफ्टवेर इनस्टॉल नहीं करना पड़ रहा है ।
बस आज के लेख में इतना ही । बाकि नयी – नयी जानकारियो के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करते रहे और लेख पसंद आने पे शेयर व कमेंट जरूर करें |
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply