अपने फेसबुक अकाउंट का डाटा कैसे डाउनलोड करें – How to Download Complete Facebook Data? – Facebook Tips in Hindi
दोस्तों !techtipshindi.com पे आपका स्वागत है। आज के इस लेख के माध्यम से हम Complete Facebook Data कैसे डाउनलोड करे, सीखेंगे। दोस्तों अगर आप अपना Complete Facebook Data डाउनलोड करते है तो आपने आज तक जितना भी विडियो, फोटो इत्यादि अपलोड किये होंगे, वो सारे डाउनलोड हो जायेंगे. यहाँ तक आपकाChat History भी डाउनलोड हो जाएगी.
फेसबुक डाटा डाउनलोड करने लिए आप सबसे पहले अपना फेस बुक अकाउंट को लाँग इन करें | लाँग इन करने के बाद यहाँ ऊपर बने इस पॉइंट को क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें |
First Step – How to Download Complete Facebook Data?
Second Step – How to Download Complete Facebook Data?
फिर यहाँ आपके अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी । फिर अपना डाटा बैकअप लेने के लिए आपको Download a Copy पे क्लिक करे।
Third Step – How to Download Complete Facebook Data?
अब यहाँ एक नई पेज खुल गया | अब Start My Archive पे क्लिक करे |
Fourth Step – How to Download Complete Facebook Data?
अब आपको यहाँ ये नया पेज खुलेगा जहा ये आपसे बोल रहा है की आपके डाटा को Archive करने मैं या आपके डाटा को सेव करने मैं थोड़ा समय लग सकता है चूँकि अगर आपका अकाउंट बहुत पुराना है तो आपके अकाउंट पे बहुत सारा कंटेंट पड़ा होगा और उसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लग सकता है। अब जैसे ही आप Start My Archive पे क्लिक करेंगे, ये आपको को कंफर्म करने के लिए बोलेगा।
Fifth Step – How to Download Complete Facebook Data?
आपके कंफर्म करते ही, रजिस्टर्ड मेल आईडी पे एक मेल प्राप्त होगा, जिसमे आपके फेसबुक डाटा के डाउनलोड लिंक होगा।
Sixth Step – How to Download Complete Facebook Data?
अब आप इस लिंक पे क्लीक करेंगे तो कुछ ऐसा पेज खुलेगा।
अब आप Download Archive पे क्लिक करे।
अब ये आपका पासवर्ड पूछेगा। और आप जैसे ही पासवर्ड एंटर करेंगे, आपकी डौनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी। बस अब आपका सारा डाटा डाउनलोड हो चूका है।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply