How to Acccess or Share Mobile screen – Tips in Hindi
कैसा हो की आप अपने दोस्त के मोबाइल स्क्रीन को अपने मोबाइल स्क्रीन पे देख सके या आपका दोस्त आपके मोबाइल स्क्रीन को शेयर कर सके । जी हाँ दोस्तों ! हम बात कर रहे है की क्या ऐसा पॉसिबल है की आप अपनी मोबाइल स्क्रीन किसी और के साथ शेयर कर सके ! आज हम कुछ ऐसा ही Mobile App के बारे बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप आसानी से किसी दोस्त का मोबाइल स्क्रीन शेयर कर सकते है । दोस्तों स्क्रीन शेयर ऐप जरूरत आपको कभी न कभी जरूर पड़ती होगी , क्योंकि शायद आप कुछ उपयोग कर रहे हो लेकिन आपको उसके बारे में समझ नही आ रहा हो और आपके दोस्त को उसके बारे में पता है पर उस वक़्त आप उससे सिर्फ कॉल या मैसेज से ही मदद मांग सकते है ऐसे में आपको पूरी तरीके से समझने में समस्या आ सकती है | वैसे तो Google Play Store पे ऐसे बहुत सारे ऐप मौजूद है जिसकी मदद से आप स्क्रीन शेयर कर सकते है लेकिन मैं आपको आज सबसे अच्छे और भरोसेमंद Mobile App के बारे में बताने जा रहा हु ।
सबसे पहले आप को Google Play Store पर जाना होगा फिर वहा पर जा कर आपको टाइप करना होगा इनक्विरे Screen शेयर अब सबसे ऊपर आपको ये शो कर रहा होगा अगर इस Mobile App को ढूंढने में आपको समस्या आ रही है तो आप लिंक पर क्लिक करके Mobile App को आसानी से ढूंढ सकते है तो अब इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये | ये आप उन दोनों व्यक्तियों के मोबाइल में इनस्टॉल होने चाहिए जो अपना स्क्रीन शेयर करना चाहते है । ये लीजिये Mobile App ओपन हो गया अब अगर आपको अपनी स्क्रीन को शेयर करना है तो शेयर पर क्लिक करे और अगर आपको आपको उसका स्क्रीन एक्सेस करना है तो एक्सेस पर क्लिक करे | चलिए, अब आप अपने दोस्त की स्क्रीन को एक्सेस करने के लिए एक्सेस पर क्लिक करे और दोस्त से बोलिये की वो शेयर पर क्लिक करे अब स्टार्ट नाउ पर क्लिक कर दीजिये अब इसने एक कोड जनरेट कर दिया अब उससे उसका कोड मांग लीजिये और अपने फ़ोन में एंटर कर दीजिये और एक्सेस पर क्लिक कर दीजिये अब ये पूछेगा की आप माइक्रोफोन ऑन करना चाहते है तो अगर आप बोल कर जानकारी देना चाहते है तो ओके कर दीजिये अब देखिये आपके फ़ोन के स्क्रीन पर आपके दोस्त के फ़ोन की स्क्रीन दिखने लगेगी
मैं आपको स्क्रीन शॉट्स की मदद से समझने की कोशिश करता हु |
How to Acccess or Share Mobile screen – First Step
How to Acccess or Share Mobile screen – Second Step
How to Acccess or Share Mobile screen – third Step
How to Acccess or Share Mobile screen – Fourth Step
दोस्तों ! इसके अलावा भी प्ले स्टोर पे बहुत सारे स्क्रीन शेयर मोबाइल ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना मोबाइल स्क्रीन शेयर कर सकते है जैसे – TeamViewer, RemoDroid etc.
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply