बिलिप स्टूडियोज़ का बनाया यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में होने वाले अनऑथराइज्ड बदलावों पर निगाह रखता है। अनऑथराइज्ड बदलाव वह हैं, जो किसी वायरस या स्पाइवेयर के जरिए किए जाते हैं। मसलन,
किसी जरूरी Software को डिसेबल कर देना या इंटरनेट ब्राउजर को हैक कर लेना। विनपट्रोल ऐसे बदलावों को भांपने में माहिर है और आपको ऐसी गड़बड़ करने वाले वायरस या सॉफ्टवेयर को डिलीट करने का मौका भी देता है। यह विंडोज के स्टार्ट-अप प्रोग्राम्स को हटाने और उनकी शुरुआत में देरी करने में भी सक्षम है, ताकि कंप्यूटर स्टार्ट होने में कम वक्त ले।
इस Software को डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें
Source: Navbharattimes
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें मेल करे ! हमारी Mail-ID है:- techtipshindi@gmail.com.
Leave a Reply