गुप पॉलिसी एडीटर के जरिए ही सीडी-डीवीडी ड्राइव के इस्तेमाल पर भी रोक या उसे हाइड किया जा सकता है। पहले my computer में जाकर देखें कि आपकी सीडी-डीवीडी ड्राइव के लिए कौन-सा ड्राइव लैटर (D,E, F आदि) इस्तेमाल किया गया है। अब गुप पॉलिसी एडीटर में वही प्रोसेस दोहराएं जिसे पहले हार्ड ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया था। यहां hide या Access restrict के लिए सीडी-डीवीडी ड्राइव के ड्राइव लैटर चुनें और apply करें।
अगर चाहते हैं कि कोई आपकी सीडी-डीवीडी ड्राइव को खोल ही न पाए (खासकर जब बच्चे उसे खोलते-बंद करते रहते हों) तो CD/DVD Drive नामक फ्री विंडोज यूटिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे softbureau.com/download.html से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक इस साइट पर सबसे नीचे दिखाई देगा। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार सीडी-डीवीडी ड्राइव को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आपकी इजाजत के बिना ड्राइव का इस्तेमाल तो क्या, कोई उसे खोल तक नहीं सकेगा।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें मेल करे ! हमारी Mail-ID है:- techtipshindi@gmail.com.
Leave a Reply