दोस्तों ! अक्सर आप किसी नौकरी, परीक्षा व प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आनलाईन आवेदन करतें हैं तो आपसे आपका फोटोग्राफ भी अपलोड करने के लिये कहा जाता है और बिना फोटोग्राफ अपलोड किये आपका आवेदन प्रकिया पुर्ण नही मानी जाती है। जो फोटोग्राफ अपलोड करने के लिये बोला जाता है, उसमें ये भी बताया गया होता है की आपके फोटोग्राफ का साईज क्या होना चाहिये । ऐसे में मै आपको कुछ ऐसे वेबसाईट्स के बारे में बताता हु, जिसके द्वारा आप आसानी से बड़े से बड़े साईज के फोटोग्राफ को मनचाहे साईज में बदल सकतें है। बस आपको नीचे दिये गये किसी भी लिंक पे क्लिक करके उस साईट पे जाना है और अपनी फोटो अपलोड करनी है । फिर आपको बहुत से आॅप्सन्स मिलेंगें जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को मनचाहे साईज में बदल सकतें है।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply