What is Paytm? How to Create Account on Paytm?
दोस्तों जब से नोट बंदी हुआ है, तब से लगभग हरेक छोटी – बड़ी दुकानों पे Paytm Accepted Here का बोर्ड लगा हुआ दिख रहा है है । नोटबंदी का सीधा फायदा Paytm को मिला है और लोग किस भी वास्तु या सर्विस के लिए अधिक से अधिक Paytm से ही भुगतान कर रहे है । Techtipshindi.com के इस सीरीज में आज हम Paytm के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करेंगे की जैसे Paytm क्या है, Paytm के खाता कैसे खोले और Paytm का उपयोग कैसे करे इत्यादि ।
पेटीएम क्या है – What is Paytm?
Paytm का मतलब है – “Pay Through Mobile“. पेटीएम एक इ-कॉमर्स वेबसाइट है जिसकी साल 2010 में विजय शेखर शर्मा ने शुरू की थी । शुरुआत में Paytm द्वारा बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा थी लेकिन अब यहाँ मोबाइल वॉलेट और इ-कॉमर्स की सुविधा भी है | इसके अलावा आज कल लगभग हर जगह Paytm द्वारा भुगतान भी किया जा सकता है । पेटीएम को आप कंप्यूटर और मोबाइल से भी इस्तेमाल कर सकते है । आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा Paytm Wallet में पैसे ऐड कर सकते है और Paytm Wallet से अपने बैंक खाते में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के | Paytm Wallet से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है , बिजली बिल का भुगतान कर सकते है , सिनेमा टिकट बुक कर सकते है , ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है , किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है , टैक्सी के किराये का भुगतान सकते है। .. तो चलिए सीखते है की Paytm पे फ्री में खाता कैसे बनाये |
Paytm पे खाता कैसे बनाये – How to Create a Account on Paytm
सबसे पहले आपको www.paytm.com पे जाना होगा । उसके बाद सबसे ऊपर दाहिने तरफ के बटन पे क्लिक कीजिये ।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा ।
अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले । उसके बाद ईमेल आइडी भी डाल सकते है ये ऑप्शनल होता है । अगर आप अपना ईमेल नहीं भी एंटर करेंगे तो भी आपका अकाउंट बन जाएगा । उसके बाद कोई पासवर्ड रख ले और “Create Your Wallet ” पे क्लिक कर दे ।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुला होगा ।
यहाँ सबसे पहले OTP डालना होगा जो आपको SMS द्वारा मोबाइल पे प्राप्त हुआ होगा । उसके बाद अपना फर्स्ट नाम फिर लास्ट नाम एंटर करे उसके बाद जेंडर सेलेक्ट करके “Create Your Wallet ” पे क्लिक कर दीजिये ।
मुबारक हो आपका Paytm अकाउंट बन चुका है ।
आज के लिए इतना ही । मैं अपने अगले पोस्ट में Paytm Wallet में पैसे ऐड करना बताऊंगा और इसके साथ – साथ ये बताऊंगा की कैसे Paytm द्वारा मोबाइल या DTH रिचार्ज करते है, कैसे पानी व बिजली के बिल का भुगतान करते है, कैसे किसी दुकान पे भुगतान करते है और कैसे किसी को पैसे भेजते है |
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply