How to Get income report of any You Tube Channel – YouTube Tips in Hindi
दोस्तों ! अगर आप किसी भी YouTube चैनल की पूरी जानकारी जैसे की कितने सब्सक्राइबर है, कितनी विडियो अपलोड की गयी है, किनते लोगो ने विडियो देखे है इत्यादि जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो पेश है आज का ये टिप्स, जिसकी मदद से आप ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है । इतना ही नहीं इस ट्रिक की मदद से आप किसी भी YouTube चैनल की टोटल कमाई की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ।
दोस्तों वैसे तो इन्टरनेट पे ऐसे बहुत सारे टूल है जिनकी मदद से हम किसी यूट्यूब चैनल की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, लेकिन socialblade.com सबसे जायद भरोसेमंद वेबसाइट है । सबसे पहले आप इस लिंक पे क्लिक करके इसके वेबसाइट पर जाए.
अब आप जिस भी YouTube चैनल की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस चैनल के होम पेज पे जाकर उसका URL कॉपी कर ले ।
अब आपको ये URL, Socialblade.com वेबसाइट पे सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे सर्च बॉक्स में पेस्ट कर के एंटर प्रेस करना है ।
बस हो गया काम । अब आपके सामने उस चैनल की सारी जानकारी पेश हो चुकी है है |
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question टाइप करे । आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |
Leave a Reply